BSF Recruitment : युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने हेड कांस्टेबल रेडियो ऑपरेटर और मैकेनिक पदों पर बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 24 अगस्त से ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कुल 1121 पदों पर भर्ती की जाएगी। हेड कांस्टेबल रेडियो ऑपरेटर के 910 पदों के अलावा हेड कांस्टेबल मैकेनिक के 211 पद शामिल है।
शैक्षणिक योग्यता
शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों के फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ्स विषय के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य होगा। साथ ही 60% अंक से 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए या फिर दसवीं पास के साथ संबंधित ट्रेड में 2 वर्षीय आईटीआई सर्टिफिकेट होना आवश्यक है।
आयु सीमा
आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
जनरल ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए आवदेन शुल्क 100 रूपए जबकि एससी एसटी पीडब्लूडी को किसी भी शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया की बात करें तो भर्ती तीन चरणों में होगी। पहले चरण फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, दूसरा चरण कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट और तीसरा चरण दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षा
वेतनमान
सातवें वेतनमान के तहत उन्हें ग्रेड 4 के तहत वेतनमान का भुगतान किया जाएगा। जिसमें 25500 से 81100 प्रति महीने शामिल है। इसमें अन्य भत्ते भी शामिल रहेंगे।