NLC में ग्रेजुएट एक्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर निकली बंपर भर्तियां, सिलेक्शन पर मिलेगी 50000 तक की सैलरी

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: November 25, 2023

NLC Recruitment 2023: अगर आप भी नौकरी की तलाश में है, तो ये खबर सिर्फ आपके लिए है, जी हां एनएलसी इंडिया लिमिटेड की ने अपनी आधिकारिक साइट पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जिसके अनुसार संस्थान में ग्रेजुएट एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर भर्ती होगी। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को NLC की आधिकारिक साइट पर जाना होगा। उसके बाद भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया कुछ दिनों बाद शुरू हो जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 21 दिसंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी दिनांक निकल जाने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन करने का मौका नहीं मिलेगा।

पदों की संख्या :-

एनएलसी इंडिया लिमिटेड में कुल 295 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों में मैकेनिकल में 120 और इलेक्ट्रिकल में 109 रिक्त पद हैं। वहीं, सिविल में 28 और माइनिंग के 17 पद और कंप्यूटर के 21 पदों पर भर्ती की जाएगी।

उम्र सीमा :-

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 30 साल तय की गई है, जबकि आवेदन करने वाले आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट प्रदान की गई है.

आवेदन शुल्क :-

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन करने वालों में सामान्य, ओबीसी और EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों को 854 रुपए का शुल्क देना होगा। जबकि SC ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 354 रुपए देना होगा। इसके अलावा दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क भी 354 रुपए है। उम्मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग UPI के जरिए भुगतान कर सकते हैं.

ऐसे होगा चयन :-

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन गेट स्कोर और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। जिसमें 80 नंबर का गेट के स्कोर के होंगे। वहीं, 20 नंबर का इंटरव्यू के होंगे।

ऐसे करें आवेदन :-
– सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.nlcindia.in पर जाएं।
– इसके बाद अब होमपेज पर क्लिक करें।
– इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें।
– उसके बाद फिर उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
– इसके बाद उम्मीदवार सभी आवश्यक दस्तावेज को अपलोड कर लें।
– इसके बाद अब अभ्यर्थी अपना फॉर्म जमा कर दे।
– सबसे आखिरी में उम्मीदवार आगे के लिए फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।