वायुसेना अग्निवीर भर्ती परीक्षा आज, एग्जाम पैटर्न, नियम सहित सभी डिटेल्स यहां

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: July 24, 2022

केंद्र सरकार ने घोषणा की थि कि सेना के तीनों विंग में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना के तहत भर्ती की जाएगी, जो अग्निवीर कहलाएंगे. अग्निवीर भर्ती के लिए नोसेना की पहली परीक्षा 24 जुलाई को हैवायुसेना अग्निवीरों की भर्ती परीक्षा रविवार को देश के अलग-अलग शहरों में शुरू हुआ. राजधानी भोपाल के मिलेनियम ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट में अग्निवीर ऑनलाइन एग्जाम के लिए पहुंचे हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों से छात्र यहां पर आए हुए हैं. सैंकड़ों छात्र कानपुर, औरैया, ग्वालियर, भिंड सीहोर और अलग-अलग देश के हिस्सों से आए हैं.

Also Read – व्हाट्सएप का नया प्राइवसी अपडेट, जानिए क्या है नए फीचर्स

छात्रों का कहना है कि सरकार की योजना बहुत अच्छी हैं, ज्यादातर छात्रों ने कहा कि जो काबिल है वही आगे बढ़ेगा, अगर आप में काबिलियत है तो आपको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता, जो इसका विरोध कर रहे हैं उनका विरोध का कारण बेरोजगारी है. लेकिन इस परीक्षा से बहुत फायदा होगा.कानपुर में 11 और आउटर में 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. हर सेंटर पर हर दिन 1875 अभ्यर्थी तीन शिफ्ट में परीक्षाएं देंगे. बिहार में वायुसेना अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए सुबह 7 बजे से शाम छह बजे तक अग्निवीर एयरफोर्स की परीक्षा होने वाली है. परीक्षा को लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही आईबी को सक्रिय कर दिया गया है. बिहार में अग्निपथ योजना को लेकर विरोध के कारण सोक्योरिटी टाइट किया गया है.