AIIMS Recruitment 2022: AIIMS में इन 33 पदों पर निकली है भर्ती, जाने कैसे और कब तक कर सकते है आवेदन

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: September 5, 2022

एम्स में काम करने के इच्छुक उम्मीदवारों के किये एम्स ऋषिकेश में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका आया है। ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज ऋषिकेश ने क्लिनिकल इंस्ट्रक्टर के 33 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसकी लास्ट डेट 15 अक्टूबर है। योग्य उम्मीदवार एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsrishikesh.edu.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने के लिए जरुरी जानकारी

कुल पद-33, आयु सीमा- इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 50 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए,योग्यता- उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / मान्यता प्राप्त संस्थान / बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए। नर्स और मिडवाइफ में डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवार भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Also Read – Teachers Day 2022: 18 किमी दूर से स्कूल आते हैं सीहोर में नेत्रहीन शिक्षक, ब्रेल लिपि के बिना पढ़ाते हैं सैकड़ों बच्चों को

आवेदन करने का शुल्क-

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 2 हजार रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा, एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1 हजार रुपये रखा गया है, पीडब्लूबीडी श्रेणी के उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट प्रदान की गई है।

कैसे करे आवेदन ?

उम्मीदवार आधिकारिक साइट aiimsrishikesh.edu.in पर जाकर 15 अक्टूबर से पहले आवेदन कर दें। इस भर्ती अभियान से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की सहायता ले सकते हैं।