Agniveer Recruitment: अग्निवीर में क्लर्क की भर्ती प्रोसेस में हुआ बड़ा बदलाव, अब देना होगा टाइपिंग टेस्ट

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: January 11, 2024

Agniveer Recruitment: भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को लिखित और फिजिकल परीक्षा के बाद अब टाइपिंग टेस्ट भी देना पड़ेगा। बताया जा रहा है भारतीय सेना ने इस चीज में बदलाव कर सूचना जारी कर दी गई है। टाइपिंग टेस्ट कितने समय का होगा और कितने शब्द टाइप करने होंगे इसके अलावा कितने नंबर की परीक्षा आयोजित की जाएगी इस बात की पुष्टि नहीं गई है। इसे लेकर भारतीय सेना जल्द ही अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।

दरअसल, भारतीय सेना में अग्निवीर जनरल ड्यूटी, क्लर्क, टेक्नीशियन, ट्रेडमैन के लिए एक साथ भर्ती होने जा रही है। अब तक इन सभी पदों की भर्ती के लिए पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके बाद फिर शारीरिक कुशलता की परीक्षा होती है। जिसमें सेलेक्ट हुए विद्यार्थियों का मेडिकल टेस्ट होता है। अब भारतीय सेना ने एक और बदलाव किया गया है।

अग्निवीर के लिए अभ्यर्थियों को अब लिखित परीक्षा, शारीरिक प्रवीणता परीक्षा के बाद टाइपिंग टेस्ट भी देना पड़ेगा। इसे लेकर भारतीय सेना ने अपने ट्विटर हैंडल और वेबसाइट पर जानकारी शेयर की है। नई भर्ती प्रक्रिया के तहत अब जल्द ही आवेदन शुरू हो जाएंगे। इसके बाद मार्च में लिखित परीक्षा आयोजित होने की संभावना है। टाइपिंग टेस्ट का प्रारूप अभी निर्धारित होना है।