भोपाल में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू हो गया है, जिसके बाद पुलिस फर्जी पत्रकारों पर सख्त हो गई है। वहीं इसी के चलते भोपाल में पहली कार्यवाई हुई है। बता दें अरेरा हिल्स थाने में दो फर्जी पत्रकारों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने पुष्पराज सिंह और राहुल नाम के दो फर्जी पत्रकारों को रोशनपुरा से पकड़ा है। इंटरव्यू लेने के दौरान जब पूछताछ की तो फर्जी पत्रकार के पास कोई id नहीं थी, जिसके बाद अधिकारियों ने कार्यवाई की।
Also Read – Indore News : इंदौर में फिर तेज हुई कोरोना की रफ़्तार, 24 घंटे में दर्ज हुए इतने मामले
इसके अलावा बता दें भोपाल में चल रहे बिना लाइसेंस के पोर्टल और यूट्यूब चैनल के फर्जी पत्रकारों पर भी पुलिस कार्यवाई की तैयारी कर रही है। वहीं जनसंपर्क से चैनल और अखबारों के पत्रकारों की सूची ली जाएगी। पुलिस अब पत्रकारों के आईडी कार्ड देखेगी। जानकारी के लिए बता दें पत्रकारों के अलावा अगर कोई दूसरा गाड़ियों पर प्रेस लिखवाता है तो भारी पड़ सकता है। इसके चलते पुलिस ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाई करेगी।