Apple iPhone खरीदें सिर्फ 15 हजार रुपये में, इस ऑनलाइन प्लेटफार्म पर मिल रहा शानदार डिस्काउंट

mukti_gupta
Published on:

iPhone: आज के डिजिटल युग में जब सोशल मीडिया का हर जगह प्रभाव देखने को मिलता है ऐसे में हर किसी का सपना होता है वो एक अच्छा iphone ख़रीदे। लेकिन iPhone के रेट इतने ज्यादा होते है उन्हें खरीद पाना भी एक सपने जैसा लगता है। मगर आज हम आपके लिए एक ऐसी खुशखबरी लेकर आये जिसे पढ़कर आप अपने iPhone के सपने बस कुछ ही पैसों में पूरा कर सकते है।

iPhone स्मार्टफोन की कीमत में खरीदे

हालांकि ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर आईफोन की लिस्टिंग बंपर डिस्काउंट के साथ होती है। आईफोन की बाजार में अच्छी-खास मांग रहती है, इसलिए ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म हर यूजर के बजट में iPhone को बेचने की कोशिश करता है। ऐसे में Flipkart अपने कस्टमर्स के इस सपने को पूरा करने के लिए एक बम्पर डिस्काउंट लेकर आया है।

बता दें, Flipkart कर iPhone 11 को कम कीमत पर पेश किया गया। वैसे तो 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की मार्केट में कीमत 43,900 रुपये पड़ती है लेकिन आप फ्लिपकार्ट APPLE iPhone 11 को 8 प्रतिशत के डिस्काउंट पर 39999 रुपये में खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं Flipkart Axis Bank Card से खरीद पर 5 प्रतिशत एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल जाता है। वहीं SBI Credit Card EMI Transactions पर खरीदारी करते हैं 1000 रुपये की बचत और कर सकते हैं।

Also Read : Uber कैब बुक करने की टेंशन खत्म, आपकी यात्रा को सरल बनाने के लिए कंपनी ने जारी की यह सर्विस

वहीं Flipkart पर आप 15 हजार रुपये में भी iphone को खरीद सकते है। दरअसल कंपनी APPLE iPhone 11 पर 26,250 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। यदि आप इसे एक्सचेंज ऑफर में लेते है तो यह फ़ोन आपको डिवाइस 13,749 रुपये में खरीद सकते हैं। गौरतलब है कि इन सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर ऑफर लगातार बदलते रहते है।