Go First ने 16 जून तक आखिर क्यों की सभी फ्लाइट कैंसिल, जानें इसका कारण

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: June 13, 2023

Go first ने एक बार फिर अपनी फ्लाइट्स कैंसल कर दी हैं। जी हां, Go first ने कारण बताते हुए कहा की इस बार सारी फ्लाइट्स ऑपरेशनल इश्यू की वजह से कैंसल की जा रही हैं।उन्होंने अपनी इस असुविधा के लिए सभी पैसेंजर्स से मांगी मांगते हुए कहा की वो सभी को अपना पैसा रिफंड करेंगे।आपको बता दें, Go first फिलहाल इंसॉल्चेंसी की प्रक्रिया से गुजर रही हैं। एनसीएलटी में मामला प्रोसेस में हैं। रिजॉल्यूशन प्लान पर भी काम चल रहा हैं।