सोने की कीमत में आई भारी गिरावट, 10 ग्राम का भाव जान पहुंच जाओगे सीधे दुकान

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 19, 2023
Gold Price Today, 19 May 2023:

Gold Price Today, 19 May 2023: सबसे कीमती धातु सोने में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है इंटरनेशनल मार्केट में गिरावट का असर बाजारों में भी देखने को मिल रहा है। बता दें कि पिछले 3 दिनों में सोने की कीमत में 1000 से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है, जहां एक समय सोना 62000 तक पहुंच गया था। वहीं अब आप ही सोने की कीमत 60000 के लगभग आ गई है।

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत की बात की जाए तो सोने में 105 रुपए की गिरावट देखने को मिली है, जिसके बाद अब सोना 60045 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ है। लेकिन चांदी में आज भी तेजी देखने को मिली है चांदी में 255 रूपए की बढ़त देखने को मिली है, जिसके बाद अब चांदी की कीमत 73,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।

वहीं HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा है कि इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली है। यदि आप घर बैठे सोने-चांदी के भाव जानना चाहते हैं, तो इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल करते हुए भी आसानी से कर बैठे भाव जान सकते हैं।