शेयर बाजार (Stock market) में कई बार आश्चर्यजनक घटनाएं देखने को मिल जाती हैं। कभी नामी और प्रतिष्ठित कंपनियां भी शेयर की कीमतों को सम्हाल नहीं पाती और निवेशकों की निराशा की वजह बनती है। वहीं कई बार कुछ गुमनाम कंपनियां भी अपने निवेशकों के लिए धन की बरसात कर देती हैं। ऐसा ही एक उदाहरण एएमटीडी डिजिटल (AMTD Digital) कम्पनी ने पेश किया है। इस गुमनाम कम्पनी के शेयर ने अपने इश्यू प्राइस से काफी लम्बी छलांग लगाकर एक बड़ा रास्ता तय किया है। अपने शुरआती निवेशकों को इस कम्पनी ने पूरी तरह से मालामाल कर दिया है। ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है कि कोई कम्पनी अपने निवेशकों को इतने कम समय में इतना बड़ा रिटर्न प्रदान करे।
![शेयर बाजार : एएमटीडी डिजिटल ने निवेशकों को दिया छप्पर फाड़ के रिटर्न, 15 जुलाई को शेयर था 618 रुपये, पहुंचा 2,02,728 रुपये पर 5](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2022/08/WhatsApp-Image-2022-08-07-at-11.07.38-AM-1.jpeg)
15 जुलाई को शेयर था 618 रुपये, पहुंचा 2,02,728 रुपये पर
एएमटीडी डिजिटल का शेयर 618 रुपए इश्यू प्राइस के साथ में 15 जुलाई 2022 को लॉन्च हुआ था। इसके बाद से लगातार ही कम्पनी का शेयर उछाल मारता रहा और बहुत ही लम्बी दुरी तय करके पिछले मंगलवार को 2,02,728 रुपये पर पहुँच गया। इस दौरान कम्पनी ने अपने शुरूआती निवेशकों को विशेष बम्पर रिटर्न प्रदान किया। इतने कम समय में इतने बड़े लाभ की उम्मीद किसी भी निवेशक के द्वारा नहीं की गई थी।
हांगकांग के सिंगापूर बेस्ड है कम्पनी
जानकारी के अनुसार एएमटीडी डिजिटल कम्पनी हांगकांग के सिंगापूर बेस्ड है। कम्पनी का मुख्यालय सिंगापूर में है और कम्पनी की स्थापना 2019 में हुई थी। कम्पनी की इस फर्राटेदार परफॉर्मेंस ने दुनियाभर की आंखे अपनी तरफ मोड़ ली हैं।