परपल ने फेसेज़ कैनेडा का किया अधिग्रहण 

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: December 22, 2021

मुंबई : भारत के सबसे बड़े ऑनलाईन डेस्टिनेशंस में से एक परपल डॉट कॉम ने आज विश्व प्रसिद्ध कॉस्मेटिक्स एवं स्किनकेयर ब्रांड फेसेज़ कैनेडा का अधिग्रहण करने की घोषणा की। यह ब्रांड मालिकाना हक के व एक्वायर्ड ब्यूटी ब्रांड्स के परपल समूह में शामिल हो जाएगा जिसमें गुड वाईब्स कार्मेसी और एनवाईबे भी मौजूद हैं।

40 सालों से ज्यादा समय की कैनेडियाई विरासत के साथ फेसेज़ कैनेडा को अपने उत्पाद की गुणवत्ता के लिए वैश्विक पहचान मिली। यह एशियाईए यूरोपियन और उत्तर अमेरिका के बाजारों में उपलब्ध है। इस अधिग्रहण द्वारा परपल बेहतर अंतर्राष्ट्रीय मेकअप पोर्टफोलियो के साथ अपने ग्राहकों के लिए उत्पादों की श्रृंखला का विस्तार करेगा।