छत पर सोलर पैनल लगाकर करें बिजली का उत्पादन और कमाएं मोटा पैसा, यहां जानें पूरी डिटेल

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: March 16, 2024

आज के समय में हर कोई नौकरी के साथ अपना बिजनेस शुरू करना चाहता है। ज्यादातर लोग नौकरी के बाद बचे समय में बिजनेस आईडिया पर काम करते हैं। भारत सरकार ऐसे छोटे-बड़े स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं भी चलाती है। आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस आईडिया के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप अपने छत पर शुरू कर मोटा पैसा कमा सकते हैं।

सोलर पैनल बिजनेस:

सोलर पैनल को कहीं भी इंस्टॉल कराया जा सकता है, और घर की छत इसके लिए सबसे मुफीद जगह है। आप वहां सोलर पैनल लगाकर बिजली बना सकते हैं और सरकारी ग्रिड में भी सप्लाई कर सकते हैं।

सरकारी सब्सिडी:

केंद्र सरकार के न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी मंत्रालय से रूफटॉप सोलर प्लांट पर 30 फीसदी सब्सिडी का फायदा उठा सकते हैं। या अगर आप अपने खर्च से लगवाएंगे तो करीब 1 लाख रुपये का खर्च आएगा। सरकार सुर्योदय योजना के तहत अलग से सब्सिडी भी प्रोवाइड कर रही है।

25 साल तक कमाई:

सोलर पैनलों की उम्र औसतन 25 साल होती है। मेटेनेंस में भी खर्च नहीं है। बस 10 साल में बैटरी बदलवानी होगी, जिसमें करीब 20 हजार रुपये का खर्च आएगा। इस पैनल से बनने वाली बिजली आपके लिए फ्री ही रहेगी। आप अपने यूज से बची बिजली को ग्रिड के जरिए सरकार या कंपनी को बेच भी सकते हैं।

कमाई का तरीका:

बता दें कि, आप दो किलोवाट का सोलर पैनल लगवाते हैं तो वह 10 घंटे की धूप से करीब 10 यूनिट बिजली बना देगा। यानी की एक महीने में 300 यूनिट बिजली। आपके घर में यदि महीने में 100 यूनिट बिजली भी खर्च होती है, तो बाकी 200 यूनिट आप सरकार को बेच सकते हैं। हर राज्य में निर्धारित दर के हिसाब से आपको भुगतान किया जाएगा।