Prices of Essential Medicines : 1 अप्रैल से महंगी होगी Paracetamol समेत ये 800 जरुरी दवाएं, देखें List

Ayushi
Published on:

Prices of Essential Medicines : कोरोना महामारी (Corona Virus) के इस कठिन समय निकलने के बाद अब आम आदमी को दवाइयों को लेकर झटका लगने वाला है। दरअसल, रोजमर्रा में इस्तेमाल आने वाली 800 से ज्यादा दवाओं के दाम (Drugs Price Hike) 1 अप्रैल से बढ़ने जा रहे हैं।

Must Read : 26 March : देशभर के लाइव भगवान दर्शन

बताया जा रहा है कि पेरासिटामोल सहित 800 आवश्यक दवाओं की कीमतों में 1 अप्रैल से 10.7 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी। इसकी जानकारी नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने दी है। उनके द्वारा बताया गया है कि इस साल के थोक मूल्य सूचकांक (WPI) में बीते साल के मुकाबले 10.7 फीसदी बदलाव किया जाएगा। जिसके चलते सामान्य इलाजों के लिए इस्तेमाल होने वाली दवाओं की कीमत में इजाफा कर दिया जाएगा।

देखें दवाओं की List :

जानकारी के मुताबिक, बुखार, संक्रमण, हृदय रोग, उच्च रक्तचाप, त्वचा रोग और एनीमिया के इलाज में उपयोग होने वाली दवाओं के दाम में बढ़ोतरी कर दी जाएगी। इस लिस्ट में पेरासिटामोल, फेनोबार्बिटोन, फ़िनाइटोइन सोडियम, एज़िथ्रोमाइसिन, सिप्रोफ्लोक्सासिन हाइड्रोक्लोराइड और मेट्रोनिडाज़ोल जैसी दवाएं शामिल हैं। इसके अलावा जो जरुरी दवाओं की कंपनियां जो नेशनल लिस्ट में शामिल नहीं है उन्हें अपनी कीमत हर साल 10 प्रतिशत बढ़ाने की अनुमति है। दरअसल, अभी दवा बाजार का 30 प्रतिशत से ज्यादा डायरेक्ट प्राइस कंट्रोल के अंदर है।