Petrol Price Today : इंदौर में 100 रुपए पार पहुंचे डीजल के दाम, पेट्रोल भी 113 पार

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: October 12, 2021
Petrol-Diesel

इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर में आम आदमी की जेब पर अच्छा खासा असर पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि यहां पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार आसमान छू रहे है। दरअसल, इंदौर में पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है। वहीं अब डीजल के दामों ने भी यहां शतक पूरा कर लिया है दरअसल, एमपी के इंदौर में डीजल के दाम भी 100 के पार हो गए हैं।

बता दे, इंदौर में पेट्रोल के दाम 113.4 रुपए प्रति लीटर पहुंच चुके हैं। वहीं डीजल के दाम में बढ़ोतरी लगातार जारी है। जानकारी के मुताबिक, इंदौर में डीजल का दाम 102.35 तक जा पहुंचा है, जिसके कारण आम आदमी को आर्थिक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि का असर अब अन्य वस्तुओं पर भी दिखाई दे रहा है।

दरअसल,जैसे अन्य वस्तुओं का ट्रांसपोर्टेशन भी महंगा हुआ है, जिसके चलते फल, सब्जियों के दामों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसके अलावा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की करें तो भोपाल में भी आज पेट्रोल 113 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। डीजल के दाम भी आसमान छू रहे हैं। भोपाल में डीजल 102.29 प्रति लीटर हो चुका है।