Petrol Diesel Today Rate : पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, कई राज्यों में तेल की कीमतों में हुआ बदलाव जाने यहां

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: February 7, 2023

Petrol Diesel Price: ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमतों में आए उछाल की वजह से मंगलवार सुबह कई शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव आया है. देश के प्रमुख महानगरों में पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर हैं. सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी पेट्रोल-डीजल के खुदरा भाव में आज यूपी में गिरावट दिख रही तो बिहार में भाव चढ़े हैं.

आज कितने है कच्चे तेल के दाम (Petrol Diesel Price)

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में उछाल देखा जा रहा है और ब्रेंट क्रूड 86 डॉलर प्रति बैरल के नीचे बना हुआ है. ब्रेंट क्रूड में 85.91 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार हो रहा है. डबल्यूटीआई क्रूड के दाम में भी तेजी देखी जा रही है और ये 80.46 डॉलर प्रति बैरल के रेट पर है.पिछले कई महीनों से पेट्रोल – डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लेकर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई तक आज, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

बड़े शहरों के पेट्रोल-डीजल के भाव (Petrol Diesel Price)

जयपुर में पेट्रोल 108.08 रुपये और डीजल 93.36 रुपये प्रति लीटर
भोपाल में पेट्रोल 108.67 रुपये और डीजल 93.92 रुपये प्रति लीटर
बंग्लुरू में पेट्रोल 101.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ में पेट्रोल 96.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.77 रुपये प्रति लीटर
पटना में पेट्रोल 107.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.42 रुपये प्रति लीटर

ऐसे तय होते है पेट्रोल के दाम (Petrol Price)

केंद्र सरकार पेट्रोल और डीज़ल पर एक्साइज ड्यूटी लगाती है. एक्साइज ड्यूटी एक तरह का अप्रत्यक्ष कर होता है, जो किसी प्रॉडक्ट के प्रॉडक्शन या फिर मैन्युफैक्चरिंग पर लगता है. प्रति लीटर डीज़ल और प्रति लीटर पेट्रोल पर ये एक निश्चित रकम होती है. यानि कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम घटें या फिर बढ़ें, केंद्र सरकार को उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. फिलहाल केंद्र सरकार की ओर से डीजल पर 31.83 रुपये एक्साइज वसूल किया जा रहा है, वहीं पेट्रोल पर एक्साइज 32.98 रुपये प्रति लीटर है.

Also Read – ऑस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान एरोन फिंच ने किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान