Indore News : इंदौर में दूध हुआ महंगा

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 31, 2021

इंदौर (Indore News) : दुग्ध सहकारी समितियों के दुग्ध उत्पादक किसानों के लिए दूध के क्रय भाव में वृद्धि की गई है। इंदौर सहकारी दुग्ध संघ के अध्यक्ष श्री मोतीसिंह पटेल ने बताया कि दुग्ध संघ संचालक मंडल के संचालको की सहमति से दूध के क्रय भाव में 20 रुपये किलो फेट की वृद्धि करते हुए एक अगस्त 2021 से 620 रुपये किलो फेट भैंस के दूध में एवं 224 रुपये किलो कुल ठोस पदार्थ लागू किये गए हैं।

मध्यप्रदेश के सहकारी दुग्ध संघों में इंदौर सहकारी दुग्ध संघ अपने दुग्ध उत्पादक किसानों को सर्वाधिक क्रय भाव दे रहा है। इसका श्रेय दुग्ध संघ संचालक मंडल को है जो दुग्ध संघ एवं दुग्ध उत्पादक किसानों के हित में हमेशा पहल कर सकारात्मक निर्णय लेता है। कोविड-19 के संक्रमण के कारण राष्ट्रीय स्तर पर बाजार में श्वेत मक्खन, दुग्ध चूर्ण की मांग अत्यधिक कम होने से दूध के क्रय भाव में कमी की गई थी, परंतु वर्तमान में पैक्ड दूध के विक्रय में वृद्धि होने से दुग्ध उत्पादक किसानों के हित में दूध क्रय भाव में वृद्धि का निर्णय लिया गया है।

दुग्ध संघ अध्यक्ष श्री पटेल द्वारा समस्त दुग्ध उत्पादक किसानों से अपील की गई है कि क्षणिक लाभ के लिए प्राइवेट डेरियों और व्यापारियों को दूध नही देते हुए दुग्ध सहकारी समितियों एवं दुग्ध संघ से जुड़ें, जो दुग्ध उत्पादक किसानों के हित में हमेशा निर्णय लेने के लिए तत्पर रहते हैं।