सरकारी कर्मचारियों को मिला बड़ा दिवाली तोहफा, महंगाई भत्ते में हुई 3% बढ़ोतरी

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: October 21, 2021

केंद्र सरकार के पेंशनधारकों को मोदी सरकार ने दिवाली का तोहफा दिया है. केंद्रीय कैबिनेट ने महंगाई भत्ते में तीन फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. अब महंगाई भत्ता 28 फीसदी से बढ़कर 31 फीसदी हो गया है. यह बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जुलाई से लागू होगा.

इससे केंद्र सरकार के 47.14 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट की बैठक के बाद इसका एलान किया है. आपको बता दें कि सरकार ने 1 जुलाई, 2021 से महंगाई भत्ते को 28 फीसदी बढ़ाया था, जो उस वक्त 17 फीसदी से 11 फीसदी ज्यादा था.

लेकिन, 1 जनवरी, 2020 से लेकर 30 जून, 2021 तक की अवधि के लिए डीए 17 फीसदी ही रखे जाने का फैसला किया गया था. सरकार ने डीए को रेट्रोस्पेक्टिव तरीके से बढ़ाया, यानी कि इसमें पिछली किस्तों को छोड़कर आगे की किस्तों में बढ़ोतरी लागू की गई.