लाखों कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, मिलेगी मुख्यमंत्री की नई सौगात, महंगाई भत्ते में होगी 4 फीसदी तक बढ़ोतरी, इस महीने से बढ़कर आएगा वेतन

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: November 7, 2023

UP Employees DA Hike/Bonus 2023 : चुनावी साल को ध्यान में रखते हुए सेंट्रल और कई राज्यों की सरकारों के माध्यम से शासकीय कर्मियों और पेंशनधारकों का 4 प्रतिशत DA दीपावली के बोनस दिए जाने के पश्चात अब यूपी की योगी आदित्यनाथ शासन ने लाखों कर्मियों और पेंशनधारकों को पुनः बड़ा उपहार भेंट कर दिया हैं। CM ने 4 फीसदी DA में बढ़ोतरी के साथ 7 हजार रुपए बोनस की घोषणा भी कर दी है।

CM ने एक्स पर दी इसकी डिटेल

दरअसल CM योगी आदित्यनाथ ने डिजिटल मीडिया के एक्स पर अपलोड किया है कि उत्तर प्रदेश के हित में अपना कंट्रीब्यूशन de रहे प्रत्येक राज्य कर्मचारियों, मदद प्राप्त टीचिंग एवं औद्योगिक टीचिंग विद्यालयों, शहरी यूनिट, UGC कर्मी, कार्य कालीन कर्मियों एवं पेंशनधारकों को बेसिक पगार के 46 फीसदी की रेट से DA वितरित किया जाएगा। इसी तरह, प्रत्येक राज्य कर्मचारियों (अराजपत्रित)/कार्य कालीन कर्मियों, टीचर्स, कर्मियों तथा रेगुलर सैलरी बेसिस कर्मचारियों को 30 दिन की बड़ी उपलब्धि के समान (हायर लिमिट 7,000) की भेंट मुहैया करने का फैसला लिया गया है। साथ ही आप सभी को दीपोत्सव की पहले से ही अनेकों बधाइयां!

16 लाख से अधिक कर्मियों को 46% का मुनाफा, 14 लाख को दीपोत्सव का बोनस

यहां राज्य शासन के इस निर्णय से प्रदेश के 16.35 लाख राज्य कर्मियों, टीचर्स व शिक्षणेत्तर कर्मियों और 12 लाख पेंशन धारकों को 46% DA का मुनाफा मिलेगा। नई रेट 1 जुलाई 2023 से जारी होंगी, ऐसे में 4 माह के एरियर का भी पेमेंट किया जाएगा, जो भविष्य निधि अकाउंट (जीपीएफ) में जमा होगा। वहीं, 14.82 लाख राजपत्रित राज्य कर्मियों, अध्यापकों और शिक्षणेत्तर कर्मियों को 30 दिनों की पगार के समान बोनस दिया जाएगा।कर्मियों को नवंबर महीने की सैलरी के साथ दिसंबर में DA का एडवांस शुल्क अदा किया जाएगा। जहां कर्मियों के DA पर प्रत्येक माह 215 करोड़ और अराजपत्रित कर्मियों के दीपोत्सव बोनस पर 1022 करोड़ का एक्स्ट्रा बोझ आने का अंदेशा जताया गया है।

7000 बोनस का भी मिलेगा मुनाफा

CM के निर्णय के बाद दिवाली का उपहार 4800 रुपए तक ग्रेड प्राप्त करने वाले प्रत्येक पहले zs कार्यकलीन पूर्णकालिक अराजपत्रित कर्मियों, राजकीय कार्यालय के कार्यरत कर्मियों, मदद प्राप्त एजुकेशन व टेक्निकल एजुकेशन इंस्टीट्यूशन, लोकल यूनिट और जिला पंचायतों के कर्मियों को मिलेगा। इन श्रमिको को साल 2022-23 के लिए 30 दिनों की पगार के आधार पर बोनस प्राप्त होगा, जिसके अंतर्गत प्रत्येक कर्मी को 6908 रुपए का मुनाफा मिलेगा।वहीं इस बोनस की धनराशि 2 भागों में वितरित कर दी जाएगी मतलब 75% भाग कर्मियों के भविष्य निधि (GPF) अकाउंट में डिपॉजिट कर लिया जाएगा और 25% मतलब 1727 रुपए का पहले से ही चुका दिया जाएगा। जो कर्मी जीपीएफ के मेंबर नहीं है, उनकी रकम नेशनल सेविंग लेटर के तौर पर दी जाएगी। वहीं बोनस के शुल्क पर 1022 करोड़ रुपए का व्यय आएगा जिसमें से 383 करोड़ रुपए जीपीएफ अकाउंट्स में एकत्र होंगे जबकि 639 करोड़ रुपए का पर ही एडवांस पे होगा।