Gold Price Today : फिर सोने-चांदी के दाम में आया उछाल, 51 हजार के करीब पहुंचा Gold, देखें Rate

Ayushi
Published on:

Gold Price Today : ग्‍लोबल मार्केट (Global market) में लगातार तेजी का असर जारी है। इसका असर सीधा भारतीय बुलियन बाजार में भी देखने को मिला है। बताया जा रहा है कि आज सोने चांदी के दाम में काफी तेजी देखने को मिली है। दरअसल, सोने की कीमत 51 हजार के करीब आ गई है वहीं चांदी की कीमत भी 61 हजार के करीब आ गया है।

जानकारी के मुताबिक, मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर आज सोने की कीमत 31 रुपए चढ़कर 50,865 रुपए प्रति 10 ग्राम आ गया है। पहले ट्रेंडिंग शुरुआत 50,985 रुपए पर थी। लेकिन कमजोरी की वजह से इसके दाम में गिरावट आ गई। हालांकि अभी सोने के दाम की कीमत पिछले बंद से 0.06 फीसदी ऊपर चल रही है।

Must Read : क्या Malaika Arora का Son है सलमान खान का बेटा! एक्टर की तरह दीखता है हूबहू

इसके अलावा बात करें चांदी की तो इसमें भी उछाल देखने को मिला है। दरअसल, एमसीएक्‍स पर चांदी का वायदा भाव 157रुपए की उछाल के साथ 61,094 रुपए प्रति किलोग्राम आ गया है। पहले ये 61,057 रुपए के भाव पर था। हालांकि कुछ देर बाद ही इसकी कीमत बढ़ गई। वहीं पिछले बंद से 0.26 फीसदी ऊपर चल रही है।