Gold and Silver Rate : सोने-चांदी के दाम में आई गिरावट, जानें इंदौर में क्या है कीमत

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: May 10, 2022
gold Rate Today

Gold and Silver Rate : इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है ऐसे में सोने चांदी की खरीदारी सबसे ज्यादा की जा रही है। ऐसे में एक अच्छी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि सोने चांदी की कीमतों में गिरावट आई है। अंतरराष्ट्रीय बुलियन मार्केट में निवेशकों की लेवाली कमजोर होने की वजह से दाम में कमजोरी देखने को मिली है।

Must Read : Lockup जितने के बाद Munawar Faruqui की चमकी किस्मत, 2 बड़े रियलिटी शोज़ में आएंगे नज़र

जानकारी के मुताबिक, इंदौर मार्केट में सोना की कीमत 150 रुपये कम होकर 53150 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है। वहीं चांदी की कीमत भी 100 रुपये कम होकर 63900 रुपये पर आ गई है। कीमतों में गिरावट आने के बाद बाजारों की रौनक और ज्यादा बढ़ सकती है। बता दे, कामेक्स पर सोना 1885 ऊपर और 1866 डालर प्रति निचे चल रहा है। वहीं बात करें चांदी की तो 22.36 ऊपर और 22.10 डालर प्रति औंस नीचे कारोबार कर रहा है।

इंदौर सराफा बाजार में दाम –

जानकारी के मुताबिक, रवा 53150 सोना (आरटीजीएस) 52950 सोना 22 कैरेट (91.60) 48500 रुपये प्रति दस ग्राम पर है। इससे पहले यानी शनिवार के दिन सोना केडबरी 53300 रुपये पर था। वहीं बात करें चांदी के दाम की तो चांदी चौरसा 63900 चांदी कच्ची 63975 चांदी (आरटीजीएस) 64000 रुपये किलो पर है। वहीं पहले ये 64000 रुपये पर थी।