DA Hike 2024 : कर्मचारियों-पेंशनरों की बल्ले-बल्ले, महंगाई भत्ते में 9% वृद्धि के साथ मिलेगा 6 महीने का एरियर, आदेश जारी

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 6, 2024

DA Hike 2024 : नया साल हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशियों की बहार लेकर आया है। आपको बता दे कि हरियाणा की खट्टर सरकार ने छठवां वेतन आयोग के वेतन पाने वाले कर्मचारियों और पेंशनरों के मंहगाई भत्ते में भारी वृद्धि की घोषणा की है। इस वृद्धि के तहत अब कर्मचारियों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को नौ फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाकर सरकार द्वारा दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस संबंध में वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिए है। हालांकि यह महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2023 से लागू कर दिया गया है। ऐसे में कर्मचारियों को जुलाई से दिसंबर तक का एरियर भी मिलेगा, जिससे हरियाणा के कर्मचारियों के चहरे खिल उठेंगे।

DA Hike 2024 : कर्मचारियों-पेंशनरों की बल्ले-बल्ले, महंगाई भत्ते में 9% वृद्धि के साथ मिलेगा 6 महीने का एरियर, आदेश जारी

छठे वेतन आयोग के कर्मचारियों-पेंशनर्स को अब मिलेगा 9% ज्यादा DA

राज्य सरकार ने 6th pay commission के अनुसार वेतन-पेंशन ले रहे सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के DA में 9% वृद्धि की है, जिसके बाद महंगाई भत्ता 221 प्रतिशत से बढ़ाकर 230 प्रतिशत कर दिया गया है। बता दे कि बढ़ोत्तरी के साथ DA एक जुलाई 2023 से लागू होगा, ऐसे में कर्मचारियों को जुलाई से दिसंबर तक का एरियर भी मिलेगा, जिसे जनवरी की सैलरी में जोड़कर दिया जाएगा। जोड़ने के बाद इस राशि का भुगतान फरवरी में किया जाएगा।

DA Hike 2024 : कर्मचारियों-पेंशनरों की बल्ले-बल्ले, महंगाई भत्ते में 9% वृद्धि के साथ मिलेगा 6 महीने का एरियर, आदेश जारी

सातवें वेतन आयोग कर्मचारियों-पेंशनर्स  को मिल रहा 46% डीए का लाभ

जानकारी के मुताबिक सातवें वेतन आयोग के अंतर्गत वेतन ले रहे कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ाकर 46 प्रतिशत पहले ही नवंबर में किया जा चुका है। वही पांचवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन और पेंशन ले रहे कर्मियों का भी महंगाई भत्ता दिसंबर में बढ़ाया जा चुका है और अब छठे वेतन आयोग के लाभार्थियों को लेकर भी डीए में वृद्धि कर दी गई है।