महंगाई से बड़ी राहत! आज से सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानें क्या है नई कीमत..

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 1, 2024
lpg price

LPG Cylinder Today Price : चुनावी सरगर्मी के बीच आम जनता के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिससे एक बड़ी राहत की सांस मिलने वाली है. जी हां, आपको बता दे कि आज यानी 1 मई से एलपीजी सिलेंडर के दाम एक बार फिर सस्ते कर दिए गए है. इन नए दामों में मुताबिक आज से एलपीजी सिलेंडर के दाम 19 रूपये तक कम होने जा रहे है. सिलेंडर के सस्ते होने के बाद जनता ने महंगाई के दौर में राहत भरी साँस ली है.


जानकारी के मुताबिक यह कटौती ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में की है. जिसके अनुसार 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में आज से 19 रुपये की कटौती की है. यानी जो सिलेंडर दिल्ली में 1,745.50 रुपये में मिल रहा है, उसके लिए अब आपको 19 रुपये कम चुकाने पड़ेंगे.

नई कीमतों के मुताबिक अब राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,764.50 रुपये से घटाकर 1,745.50 रुपये कर दी गई है. वहीं मुंबई में नई कीमत के साथ सिलेंडर की कीमत 1,698.50 रुपये कर दी गई है. बताया जा रहा है कि दिल्ली, मुंबई के बाद चेन्नई में भी सिलेंडर की नई कीमत 1,911 रुपये तय की गई है, तो वहीं कोलकाता में 1,859 रुपये सिलेंडर के दाम तय किये गए है. बता दे कि सिलेंडर की कीमतों में गिरावट ग्लोबल ऑयल प्राइस में हालिया गिरावट के कारण दर्ज की गई है.