जल्द निपटा लें बैंक से जुड़े सभी काम, 27 मार्च से सात दिनों तक रहेंगे बैंक

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: March 24, 2021

नई दिल्ली : यदि आपको बैंक से जुड़ा कोई भी काम है तो उसे 27 मार्च के पहले जल्द से जल्द निपटा लीजिए, क्योंकि 27 मार्च से लेकर चार अप्रैल तक मुश्किल से दो दिन ही खुले रहेंगे। बता दें कि 27 मार्च को महीने का चौथा शनिवार होने के कारण देश भर में बैंकों की छुट्टी होगी. इसके बाद रविवार को बैंकों की छुट्टी का दिन होता है. वहीं, सोमवार को होली के कारण बंद रहेंगे. ऐसे में आपको अपने बैंकों से जुड़े कामों छुट्टियों के हिसाब से ही मैनेज करना होगा. ​फाइनेंशियल ईयर का आखिरी दिन होने के चलते ग्राहकों से जुड़े कामकाज शायद नहीं हो पाएंगे.

27 मार्च से चार अप्रैल तक होंगे बंद बैंक-

27 मार्च – आखिरी शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे.
28 मार्च – रविवार
29 मार्च – होली की छुट्टी
30 मार्च – पटना में बैंक बंद रहेंगे.
31 मार्च – फाइनेंशियल ईयर का आखिरी दिन
1 अप्रैल – 1 अप्रैल को बैंक के सालाना अकाउंट का क्लोजिंग ईयर है.
2 अप्रैल – 2 अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी है.
3 अप्रैल – 3 अप्रैल को शनिवार है, लेकिन यह पहला शनिवार है, इसलिए बैंक खुले रहेंगे.
4 अप्रैल – वहीं, चार अप्रैल को रविवार है इसलिए बैंक बंद रहेंगे