Bank Holidays 2025 : फटाफट निपटा लें सारे काम, 14 से 30 अप्रैल के बीच अप्रैल में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की लिस्ट

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: April 13, 2025
 Bank Holidays 2025

 Bank Holidays 2025 : अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाना है, तो जल्दी कर लें, क्योंकि 14 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 के बीच बैंकों में कुल 11 दिन छुट्टी रहेगी। इन छुट्टियों में दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ रविवार, भीमराव आंबेडकर जयंती और कुछ अन्य क्षेत्रीय त्योहार भी शामिल हैं। इन छुट्टियों के दौरान चेकबुक, पासबुक, नकद जमा या निकासी जैसे कई बैंकिंग काम प्रभावित हो सकते हैं।

भारत में बैंक छुट्टियां दो प्रकार की होती हैं- राष्ट्रीय (राजपत्रित) अवकाश और राज्य सरकार द्वारा घोषित अवकाश। जहां केंद्र सरकार की छुट्टियां पूरे देश में लागू होती हैं, वहीं राज्य स्तरीय छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में भिन्न हो सकती हैं। इसलिए किसी एक राज्य में बैंक बंद होने का मतलब यह नहीं कि पूरे देश में बैंकिंग सेवाएं ठप रहेंगी। ऐसे में अपने जरूरी बैंकिंग काम समय रहते निपटाने की सलाह दी जाती है।

14 अप्रैल से 30 अप्रैल तक इन कारणों से बंद रहेंगे बैंक (Bank Holidays 2025)

अंबेडकर जयंती, बोहाग बिहू, गुड फ्राइडे, परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया जैसे अवसरों पर विभिन्न राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार (13 व 26 अप्रैल) और रविवार (13, 20 और 27 अप्रैल) को भी बैंक खुले नहीं रहेंगे।

राज्यवार छुट्टियों की जानकारी:

  • 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर अधिकांश राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, गुजरात, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, असम, झारखंड आदि में बैंक बंद रहेंगे।
  • 15 और 16 अप्रैल को बोहाग बिहू के चलते खासकर पूर्वोत्तर राज्यों जैसे गुवाहाटी, इटानगर, अगरतला और शिमला में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी।
  • 18 अप्रैल (गुड फ्राइडे), 21 अप्रैल (गरिया पूजा – अगरतला), 29 अप्रैल (परशुराम जयंती – शिमला) और 30 अप्रैल (अक्षय तृतीया – बेंगलुरु) को भी स्थानीय अवकाश के चलते बैंक सेवाएं प्रभावित रहेंगी।

क्या आप डिजिटल बैंकिंग का लाभ उठा रहे हैं?

बैंक ब्रांच भले ही बंद हों, लेकिन आज के समय में डिजिटल बैंकिंग की सुविधा से ग्राहक बैंक की कई सेवाओं का घर बैठे लाभ उठा सकते हैं।

  • UPI (यूपीआई): Google Pay, PhonePe और Paytm जैसे ऐप से आप तत्काल पैसे भेज सकते हैं या प्राप्त कर सकते हैं।
  • नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग: बैंक की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए बैलेंस चेक, फंड ट्रांसफर, बिल पेमेंट और कई सेवाएं उपलब्ध हैं।
  • ATM सेवाएं: कैश निकासी, बैलेंस स्टेटमेंट और मिनी स्टेटमेंट जैसी सुविधाएं एटीएम के माध्यम से 24×7 उपलब्ध हैं। कुछ बैंकों में कार्डलेस कैश विदड्रॉल की सुविधा भी मौजूद है।