Budget 2023 LIVE: बजट में बड़ा ऐलान- 7 लाख तक की कमाई पर टैक्स नहीं, पढ़िए बजट की बड़ी बातें

नई दिल्ली। संसद में आज बजट सत्र 2023 पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना 5वां बजट पेश करने जा रही हैं। यूनियन बजट 2023 में कई बड़े ऐलान किए जा सकते हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट पेश करेंगी। दुनियाभर की नजर मोदी सरकार के बजट पर है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कही ये बड़ी बातें

  • हमने लोगों की जिंदगी बदल डाली, इकोनॉमी 5वें नबंर पर-निर्मला सीतारमण
  • भारत सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था
  • दुनिया में सुस्ती के बाद 7% विकास दर – निर्मला सीतारमण
  • बजट 2023-24: निर्मला सीतारमण ने कहा- दुनिया ने भारतीय अर्थव्यवस्था को चमकता हुआ सितारा माना
  • कोशिश है की कोई भूखा न सोए – निर्मला सीतारमण
  • दुनिया में भारत का कद कई शानदार कदमों के वजह से बढ़ा- निर्मला सीतारमण
  • लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना पांचवां बजट पेश कर रही हैं. संसद के पटल पर वित्तमंत्री ने बजट स्पीच देना
  • शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि यह अमृतकाल में पहला बजट है.
  • 2014 के बाद प्रति व्यक्ति आय दोगुनी हुई
  • ‘वर्तमान वर्ष के लिए हमारी अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7% रहने का अनुमान है, यह विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे अधिक है’-निर्मला सीतारमण
  • 9.6 करोड़ घरों में LPG कनेक्शन पहुंचा : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
  • पर्यटन को बढ़वा देने का कार्य राज्य के सहायता द्वारा मिशन मोड में किया जाएगा-निर्मला सीतारमण
  • हम दुनिया में अन्न के सबसे बड़े उत्पादक और दूसरे सबसे बड़े निर्यातक हैं-निर्मला सीतारमण
  • PM गरीब कल्याण योजना को 2 लाख करोड़-निर्मला सीतारमण
  • सरकार ने 2 लाख करोड़ रुपए खर्च करके हर व्यक्ति को खाद्यान सुनिश्चित किया. 28 महीने तक 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन की व्यवस्था की गई-निर्मला सीतारमण
  • प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से अधिक बढ़कर 1.97 लाख रुपये हो गई है-निर्मला सीतारमण
  • देश की हर आदमी की इनकम दोगुनी, कोई भूखा नहीं सोएगा-निर्मला सीतारमण
  • सबका साथ सबका विकास पर जोर – निर्मला सीतारमण
  • देश की हर आदमी की इनकम दोगुनी, कोई भूखा नहीं सोएगा-निर्मला सीतारमण
  • केंद्रीय वित्त मंत्री के भाषण के दौरान भारत जोड़ो के नारे भी लगे। हालांकि, वित्त मंत्री ने इस दौरान अपना भाषण जारी रखा
  • महिलाओं के 81 लाख से ज़्यादा स्व-सहायता समूह :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
  • डिजिटल तकनीक से खेती को बढ़ावा-निर्मला सीतारमण
  • ‘कृषि से जुड़े स्टार्ट अप्स को प्राथमिकता दी जाएगी’-वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
  • केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हमारा आर्थिक एजेंडा नागरिकों के लिए अवसरों को सुविधाजनक बनाने, विकास और रोजगार सृजन को तेज़ गति प्रदान करने और व्यापक आर्थिक स्थिरता को मज़बूत करने पर केंद्रित है
  • बजट 2023-24: कृषि-स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने के लिए एग्रीकल्चर एक्सीलेटर फंड बनाया जाएगा- सीतारमण
  • ‘हमारा आर्थिक एजेंडा नागरिकों के लिए अवसरों को सुविधाजनक बनाने, विकास और रोज़गार सृजन को तेज़ गति प्रदान करने और व्यापक आर्थिक स्थिरता को मज़बूत करने पर केंद्रित है-निर्मला सीतारमण
  • ईपीएफओ में 7 करोड़ से ज्यादा लोग जुड़े : निर्मला सीतारमण
  • बच्चों और युवओं के लिए डिजिटल लाइब्रेबी तैयार होंगी-निर्मला सीतारमण
  • नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी को पंचायत और वार्ड लेवल तक खोला जाएगा-निर्मला सीतारमण
  • पीएम आवाज योजना के तहत 79000 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे
  • PM मत्स्य योजना के लिए 6,000 करोड़ :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
  • कृषि क्रेडिट कार्ड 20 लाख करोड़ बढ़ेगा :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
  • प्रधानमंत्री PVGT योजना लागू की जाएगी. यह योजना कमजोर जनजातीय समूहों के लिए बनाई गई है
  • मोटे अनाज को हम बढ़ावा दे रहे हैं :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
  • एमएसएमई को कोरोना के दौरान हुए नुकसान की भरपाई होगी. उनकी 95 फीसदी जमा राशि वापस की जाएगी
  • 50 नए एयरपोर्ट और हैलीपेड को बनाया जाएगा-वित्तमंत्री
  • 10,000 करोड़ सालाना शहरी विकास के लिए :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
  • विशेष रूप से जनजातीय समूहों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए PMPBTG विकास मिशन शुरू किया जाएगा, ताकि PBTG बस्तियों को मूलभूत सुविधाएं दी जा सके-वित्तमंत्री
  • भारत में भारत के लिए एआई विकास की योजना पर काम होगा
  • सुपर स्पीड भागेगी भारतीय रेल, मिला 2.4 लाख करोड़, 75000 नई भर्तियां-वित्तमंत्री
  • 10 हजार करोड़ रुपये हर साल शहरी विकास के लिए शहरों को मैनहोल से मशीन होल में बदलने के लिए आवंटित किए जाएंगे
  • इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 10 लाख करोड़ का आवंटन किया है-वित्तमंत्री
  • वित्तमंत्री ने कहा कि ई कोर्ट के लिए 97000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं
  • भारत में,और भारत के लिए AI विकास की योजना :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
  • 5जी टेस्टिंग के लिए 500 टेस्टिंग लैब बनाए जाएंगे.
  • लैब में बने डायमंड…को बढ़ावा देने के लिए 5 साल के लिए आईआईटी को ग्रांट दिया जाएगा-वित्तमंत्री
  • 7000 करोड़ की लागत से ई- कोर्ट का तीसरा फेज शुरू-वित्तमंत्री
  • COVID प्रभावित एमएसएमई को 95 फीसदी पूंजी लौटाएंगे-वित्तमंत्री
  • ई-कोर्ट के तीसरे चरण के लिए 97,000 करोड़ :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
  • 5G सेवा का प्रोयग करते हुए 100 प्रयोगशाला की स्थापना की जाएगी-वित्तमंत्री
  • 50 अतिरिक्त एयरपोर्ट और हैलीपोर्ट बनाए जाएंगे
  • सरकारी एजेसियां PAN को पहचान पत्र मानेंगी :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
  • टॉप शिक्षण संस्थानों में AI के लिए तीन केंद्र :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
  • 5जी सेवाओं के ऐप विकसित करने के लिए 100 लैब :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
  • वैकल्पिक खाद के लिए पीएम प्रणाम योजना शुरू की जाएगी. एक करोड़ किसानों को जैविक खेती से जोड़ा जाएगा. जैविक खेती के लिए लक्ष्य के साथ काम होगा
  • नेशनल हाइड्रोजन मिशन के लिए 19,700 करोड़ :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
  • डिजिलॉकर जैसी सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
  • ऊर्जा सुरक्षा के क्षेत्र में 35 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में 20,700 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
  • प्रधानमंत्री कौशन विकास योजना 4 लॉन्च होगी. वित्तमंत्री ने कहा
  • एक करोड़ किसानों को जैविक खेती से जोड़ेंगे :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
  • पुरानी प्रदूषण करने वाली गाड़ियों को हटाने के लिए और स्क्रैप करने के लिए अतिरिक्त धन दिया जाएगा-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
  • बजट में आयात शुल्क तय करेंगे सोने के दाम, लगातार तेज चल रहे हैं भाव
  • वेटलैन्ड्स के विकास के लिए अमृत धरोहर योजना :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
  • फ़र्टिलाइज़र के बैलेंस इस्तेमाल के लिए पीएम प्रणाम योजना-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
  • यूथ को स्किल ट्रेनिंग के लिए PMKVY 4.0 को लॉन्च किया जाएगा. AI, Robotics, Coding आदि की ट्रेनिंग दी जाएगी-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
  • पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक ऐप बनाया जाएगा जिस पर हर प्रकार की जरूरी जानकारी उपलब्ध होगी. देखो अपना देश इनिशिएटिव के तहत देश के भीतर पर्यटन को बढाया जाएगा. स्वदेश दर्शन स्कीम भी लागू की जाएगी
  • स्वदेश दर्शन स्कीम को बॉर्डर और गांव के टूरिज्म के लिए सेट अप किया जाएगा-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
  • MSME को क्रेडिट गारंटी दी जाएगी. इसके लिए 9000 कोर्प्स तैयार किया जाएगा-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
  • 47 लाख छात्रों के लिए डायरेक्ट ट्रांसफर बेनेफिट स्कीम लागू की गई
  • वित्तमंत्री ने कहा, छोटे उद्योगों को 9000 करोड़ की क्रेडिट गारंटी दी जाएगी
  • कारोबार सुगमता बढ़ाने के लिए कई योजनाएं :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
  • ‘3.5 लाख आदिवासी छात्रों की सेवा करने वाले 740 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के लिए अगले 3 वर्षों में 38,000 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी’-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
  • वरिष्ठ नागरिकों के लिए अधिकतक बचत सीमा 15 लाख से 30 लाख रुपये किया जाएगा
  • राज्य, केंद्र की पुरानी गाड़ियों को बदलने के लिए पर्याप्त फंड :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
  • राष्ट्रीय वित्तीय सूचना रजिस्टर बनाया जाएगा :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
  • छोटे कारोबारियों को बड़ी सौगात, ब्याज पर मिली 1% छूट-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
  • राजकोषीय घाटा जीडीपी का 5.9 प्रतिशत रखा गया है
  • पीएम कौशल के तहत नौकरी के दौरान प्रशिक्षण दिया जाएगा-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
  • महिला सम्मान बचत पत्र योजना लागू होगी-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
  • देसी मोबाइल फ़ोन सस्ते होंगे -वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
  • महिलाओं के लिए बचत योजना का ऐलान, बुजुर्गों को भी दी बड़ी राहत -वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
  • इलेक्ट्रॉनिक वाहन सस्ते होंगे-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
  • इलेक्ट्रिक कार भी होंगी सस्ती. लिथियम आयन बैटरी के आयात पर कस्टम ड्यूटी में छूट दी गई है
  • सीमा शुल्क 13 फीसदी किया गया-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
  • टीवी सस्ता होगा. इम्पोर्ट ड्यूटी कम होगी. इलेक्ट्रिकल सामान भी सस्ता होगा. मोबाइल के पार्ट्स के दाम भी कम होंगे क्योंकि कस्टम ड्यूटी कम की गई है
  • बैटरी पर आयात शुल्क घटाया जाएगा,एलईडी टेलीविजन सस्ते होंगे-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
  • वरिष्ठ नागरिकों के लिए बचत योजना की अधिकतम सीमा 15 लाख से बढ़ाकर 30 लाख की गई-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
  • विदेश से आने वाली चांदी की कीमते होगी महंगी
  • वरिष्ठ नागरिकों के लिए बचत योजना की अधिकतम सीमा 15 लाख से बढ़ाकर 30 लाख की गई
  • अगले साल में GDP का 5.9 फीसदी रहेगा वित्तीय घाटा (Fiscal Deficit) :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
  • टियर-2 और टियर-3 शहरों में शहरी इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए सार्वजनिक एजेंसियों द्वारा उपयोग की जाने वाली प्राथमिक क्षेत्र ऋण कमी के माध्यम से शहरी बुनियादी ढांचा विकास निधि की स्थापना की जाएगी, जिसका प्रबंधन राष्ट्रीय आवास बैंक द्वारा किया जाएगा-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
  • लैब निर्मित हीरे के सीड्स पर कस्टम ड्यूटी में छूट दी गई है. रबर में भी ड्यूटी कम की गई है
  • इस साल का वित्तीय घाटा (Fiscal Deficit) GDP का 6.4 प्रतिशत रहा :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
  • इस साल 6.5 करोड़ ITR की प्रोसेसिंग हुई
    चांदी पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई
    लैब-निर्मित हीरे के सीड्स पर कस्टम ड्यूटी में छूट
    लिथियम आयन बैटरी के आयात पर कस्टम ड्यूटी में छूट
    कुछ मोबाइल पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी में राहत
  • सिगरेट महंगी होगी
    रसोई गैस की चिमनी महंगी होगी.
    सोना-चांदी से बने गहने सस्ते होंगे.
    सिगरेट महंगी होगी.
    महिलाओं के लिए बचत योजना का ऐलान.
    दो लाख की बचत पर 7.5 का ब्याज मिलेगा-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
  • इस साल का वित्तीय घाटा (Fiscal Deficit) GDP का 6.4 प्रतिशत रहा :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
  • लैब निर्मित हीरे के सीड्स पर कस्टम ड्यूटी में छूट दी गई है. रबर में भी ड्यूटी कम की गई है
  • 7 लाख तक की कमाई पर टैक्स नहीं – वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
  • नई कर व्यवस्था का ऐलान – वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

उम्मीद है कि सरकार वैश्विक आर्थिक मंदी के बीच अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए कुछ सुधारों और पहलों की घोषणा कर सकती है। दूसरी ओर संसद में सरकार द्वारा जो आर्थिक सर्वे पेश किया गया, उसमें भी विकास दर 6-6.8% रहने की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में भारत को दुनिया की सबसे तेजी से उभरती अर्थव्यवस्थाओं में माना जा रहा है।