Budget 2023 : वित्त मंत्री ने बांटा हलवा, जानें आखिर बजट से पहले क्यों होती है ‘हलवा सेरेमनी’

Share on:

नई दिल्ली : देश में इन दिनों बजट को लेकर काफी हलचल मची हुई है हर कोई बजट का बेसब्री से इंतजार कर रहा है, जिसे पेश होने में सिर्फ हफ्ताभर बाकी रह गया है. ऐसे में वित्त मंत्रालय से खबर सामने आ रही है कि बजट पेश होने के पहले की जाने वाली ‘हलवा सेरेमनी’ आज दो साल बाद फिर शुरू की गई है.

Also Read : इंदौर कांग्रेस नेताओं को जारी हुआ नोटिस, 7 दिन में मांगा जवाब, जानिए पूरा मामला

इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त मंत्रालय के सीनियर अधिकारियों के साथ-साथ बजट प्रेस के सदस्य भी मौजूद रहे. जानकारी के मुताबिक ‘हलवा सेरेमनी’ नार्थ ब्लॉक स्थित वित्त मंत्रालय में की गई जहाँ सभी को हलवा बनाकर बांटा गया.

https://twitter.com/FinMinIndia/status/1618557969872080896?cxt=HHwWgMDSqb35ovYsAAAA

पेपरलेस होगा बजट
रिपोर्ट्स की माने तो इस साल का बजट भी पूरी तरह पेपरलेस होगा, जिसे एक फरवरी को पेश किया जाएगा. बताया जा रहा है कि 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट भाषण पूरा होने के बाद एंड्रॉइड और ios दोनों प्लेटफॉर्म पर ‘यूनियन बजट मोबाइल ऐप’ पर जारी हो जायेगा.

Also Read :एक्टर अन्नू कपूर की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती, सामने आया हेल्थ अपडेट

जानिये क्यों होता है ‘हलवा सेरेमनी’
आप भी अगर सोचते है कि आखिर यह हलवा सेरेमनी होती क्यों है तो आइयें हम आपको बताते है. दरअसल, हलवा सेरेमनी के पीछे की मान्यता रही है कि हर शुभ काम को करने से पहले कुछ मीठा खाना चाहिए. आमतौर पर आप सभी जानते ही होंगे कि भारतीय परंपरा में हलवे को काफी शुभ भी माना जाता है इसलिए इस हलवा सेरेमनी का आयोजन किया जाता है. हालाँकि इस सेरेमनी का आयोजन दो साल बाद आज फिर से शुरू किया गया है.