लगातार 5 दिनों से हो रही घरेलु शेयर बाजार गिरावट के आज शुरूआती दौर में देखी गई तेजी। आज शेयर बाजार मजबूत बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स इंडेक्स में 320 अंको की उछाल देखी गई, फिलहाल सेंसेक्स 47,200 पर कारोबार कर रहा है। मार्केट की इस बढ़त को बैंकिंग, ऑटो और मेटल के शेयर लीड कर रहे है। इसी तरह निफ्टी में भी बढ़त देखी गई। फिलहाल निफ्टी 13,900 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
शुरूआती बढ़त के बाद मार्केट कुछ ही घंटे में सपाट हो गया, सुबह 10:58 बजे सेंसेक्स 66 अंकों की उछाल के साथ 46,940.52 पर कारोबार कर रहा है। इस में इंडसइंड बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा 4.15% की बढ़त है जबकि मारुती के शेयर में 2.91% की गिरावट है। आज मार्केट में 2,526 शेयरों में कारोबार हो रहा है। इन में से 1,517 शेयर बढ़त के साथ और 876 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। लिस्टेड कंपनी के हल्का सा उछाल आया है। मार्केट कैप बढ़कर 188.13 लाख से बढ़कर 188.71 लाख करोड़ रुपए हो गया।
NSE का निफ्टी इंडेक्स 18.05 अंक ऊपर 13,835.60 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी की मार्केट बढ़त को टाटा मोटर्स, बीपीसीएल, अदाणी पोर्ट और महिंद्रा एडं महिंद्रा कंपनी के शेयर लीड कर रहा है। और एक्सिस बैंक, मारुति और टीसीएस के शेयर में 1 -1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।