हाई कोर्ट पहुंची अक्षय कुमार की हीरोइन आयशा जुल्का? जानिए पूरा मामला

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: April 15, 2024

Ayesha Jhulka Moves High Court : 90 के दशक की दिग्गज अभिनेत्री आयशा जुल्का, जो अपनी फिल्मों और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं, आजकल एक अलग ही वजह से सुर्खियों में हैं। उन्होंने अपने पालतू कुत्ते की कथित हत्या के मामले में अपने पूर्व केयरटेकर के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की है।


बता दें कि, यह घटना 2020 में आयशा जुल्का के लोनावला वाले बंगले पर हुई थी, जहाँ उनका पालतू कुत्ता रॉकी रहता था। केयरटेकर ने दावा किया था कि रॉकी पानी की टंकी में डूब गया था, जिससे उसकी मौत हो गई।

लेकिन आयशा को इस मौत पर शक हुआ और उन्होंने रॉकी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई – रॉकी की मौत दम घुटने या गला घोंटने से हुई थी।

इस रिपोर्ट के आधार पर आयशा जुल्का ने 2020 में ही अपने पूर्व केयरटेकर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन अब तक इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। न्याय पाने के लिए आयशा हाई कोर्ट पहुंची हैं और उन्होंने अपने पूर्व केयरटेकर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

काम की बात करें तो आयशा जुल्का लंबे समय से फिल्मों से दूर है, लेकिन एक समय ऐसा भी रहा है, जब उन्होंने अपनी खूबसूरती और अदाकारी से सभी का दिल जीता। उन्होंने अपने फिल्मी सफर में कई शानदार फिल्मों में काम किया है, जिन्हे आज भी पंड किया जाता है।