इंदौर : मंगलवार शाम को इंदौर के पाटनीपुरा इलाके में स्थित बेकरी वाली गली में भयानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां और पुलिस की टीमें पहुंच गईं।
आग इतनी भीषण थी कि उसका धुआं कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहा था। आसपास के लोगों में भारी दहशत फैल गई। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। बता दें कि, आग की वजह से सड़क पर भारी जाम लग गया है।
गौरतलब है कि, शहर में पिछले दो दिनों में दूसरी आग लगने की घटना है। इससे पहले, रविवार शाम को एबी रोड स्थित सी-21 मॉल के सामने एक बिल्डिंग में रूफटॉप रेस्टोरेंट में भी आग लग गई थी।












