देश में लगातार घट रहा है कोरोना संक्रमण का दर, रिकवरी रेट में हुआ इजाफा

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: December 21, 2020
corona cases

देश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले कम होते जा रहे है लेकिन लोगो को वापस अपनी जीवनशैली में लौटने के लिए कोरोना वैक्सीन का इंतज़ार है। इसी बीच देशवासियों के लिए एक सुखद खबर है कि बीते देश में पिछले 8 दिनों से कोरोना के नए मामले 30 हज़ार से कम सामने आ रहे है। अब भारत से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले ब्राजील, रूस, ब्रिटेन जैसे देशों में सामने आ रहे है।

सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की जारी रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान भारत में कोरोना के 26,624 नए मामले सामने आए, जिस में 341 लोगों की मौत हुई। जबकि इसी दौरान देश में 29690 लोगो ने कोरोना महामारी को मात दिया। स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बताया की अभी देश में करीब 3 लाख कोरोना के एक्टिव केस है। उन्होंने आगे कहा कि 1 करोड़ कोरोना केस में 95 लाख लोगो इस महामारी से ठीक हो गए है। हमरा रिकवरी रेट दुनिया में सबसे ज्यादा है।

अभी भारत कोरोना संक्रमण के मामले में दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है। एक्टिव मामलों में भारत अभी 9वें स्थान पर है। और कोरोना से हुई मौतों के मामले में भारत अभी तीसरे स्थान पर है। अभी तक भारत में कोरोना से एक लाख 45 हजार 810 लोगों की मौत हुई है।

इसी बीच रविवार को देश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि आने वाले महीने में कोरोना का वैक्सीन देश को मिल सकता है। उन्होंने आगे कहा कि “”वैक्सीन की क्वालिटी से हम किसी तरह का समझौता नहीं करना चाहते हैं. मैं व्यक्तिगत रूप से कह सकता हूं कि हो सकता है कि जनवरी के किसी भी सप्ताह में हम भारत के लोगों को कोरोना का पहला वैक्सीन दे सकने की स्थिति में होंगे। “