लसुड़िया में भू-माफियाओं का आतंक! बंदूक की नोक पर अवैध कब्जे का प्रयास, दहशत में लोग

Deepak Meena
Published:

इंदौर : लसुड़िया थाना क्षेत्र की प्रिंसेस स्टेट कॉलोनी में आज एक बार फिर भू-माफियाओं ने अपना दबंगई दिखाते हुए जेसीबी की मदद से अवैध कब्जे का प्रयास किया। पीड़ितों का आरोप है कि बंदूकधारी गुंडों ने उन्हें धमकाया भी।

गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही प्रशासन ने इन पीड़ितों की समस्याओं का समाधान करने के लिए शिविर लगाकर दावे किए थे। लेकिन आज फिर अवैध कब्जे के प्रयास शुरू होने से इलाके में दहशत का माहौल है।

पीड़ितों ने लगाई मदद की गुहार

इस घटना से भयभीत पीड़ितों ने जिम्मेदार अधिकारियों से संपर्क कर अवैध कब्जे रुकवाने की गुहार लगाई है।