Breaking News : नीतीश कुमार के करीबी रहे RCP सिंह बीजेपी में शामिल

Shivani Rathore
Published:

RCP Singh joins BJP : चुनावी साल में बीजेपी को मिल रहे बड़े झटकों के बीच बीजेपी के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. जी हां, आपको बता दे कि नीतीश कुमार के करीबी रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह उर्फ RCP सिंह आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने आज दिल्ली स्थित बीजेपी कार्यालय में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में बीजेपी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

जानकारी के लिए आपको बता दे कि आरसीपी सिंह ने पिछले साल जेडीयू (JDU) से इस्तीफा दे दिया था. तभी से वह नीतीश कुमार के खिलाफ लगातार हमला बोलते हुए नजर आ रहे थे. इसके बाद आखिरकार आज उन्होंने बीजेपी को ज्वाइन कर ही लिया। इसके साथ ही पार्टी ज्वाइन करते ही उन्होंने एक बार फिर नीतीश कुमार को ‘पलटी मार’ बताते हुए बड़ा हमला बोला है.

दरअसल, बीजीपी में शामिल होते ही अपने करीबी रहे नीतीश कुमार पर सत्ता का लोभी होने का आरोप लगाते हुए RCP सिंह ने करारा हमला किया और कहा कि बिहार (Bihar) 1995 से भी बुरे दौर में पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बस बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, उनके पास बिहार के लिए अब कोई विजन नहीं बचा है.