नई दिल्ली। अमेरिका के न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया (Air India) के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि, तकनीकी खराबी आने के बाद स्वीडन के स्टॉकहोम हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग की गई है। जानकारी के मुताबिक, विमान में बैठे सभी 300 यात्री सुरक्षित हैं।
Also Read: Live Darshan : कीजिए हमारे साथ देश दुनिया के मंदिरों के शुभ दर्शन
स्टॉकहोम हवाईअड्डे पर बड़ी संख्या में दमकल वाहनों को तैनात कर दिया गया था क्योंकि उड़ान ने आपातकालीन लैंडिंग की। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के मुताबिक, एयर इंडिया के बोइंग 777 – 300ER के इंजन-2 में तकनीकी खराबी की वजह से ड्रेन मास्ट से फ्यूल लीक हुआ, जिसकी वजह से एक इंजन को बंद करना पड़ा। इसकी वजह से स्वीडन के स्टॉकहोम हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंडिंग की गई है।
एयर इंडिया (Air India) के विमान के इंजन के जांच की जा रही है। एयर इंडिया फिलहाल दूसरे विमान से यात्रियों को दिल्ली भेजने की तैयारी कर रहा है। इस विमान में 300 पैसेंजर सवार थे। सूचना मिलने के बाद हवाईअड्डे पर बड़ी संख्या में दमकल गाड़ियों को तैनात किया गया था। जानकारी के लिए आपको बता दे कि, दो दिन पहले ही न्यूयॉर्क से नई दिल्ली जा रहे एयर इंडिया के विमान को मेडिकल इमरजेंसी के कारण लंदन में आपातकालीन लैंडिंग कराना पड़ी थी।
Also Read – जासूसी कांड में मनीष सिसोदिया के खिलाफ केस दर्ज करेगी CBI, गृह मंत्रालय से मिली मंजूरी