नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के कथित आबकारी घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। ED ने दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े केस में हैदराबाद के बिजनेसमैन अरुण पिल्लई को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के लिए आपको बता दे कि, आबकारी घोटाला मामले में यह 11वीं गिरफ्तारी की गई है।
Also Read – मुस्लिम युवक ने घर में घुसकर हिंदू लड़की को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर, इलाके में फोर्स तैनात
वहीं, दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से आज ED जेल में पूछताछ करेगी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मामले में ही बीते दिनों सीबीआई ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में दिल्ली की तिहाड़ जेल भेजा गया है। अब ED ने बिजनेसमैन अरुण पिल्लई को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है।