भाजपा ने अवैध कॉलोनी को वैध करने की केवल बात की काम नहीं किया – सत्यनारायण पटेल

Share on:

इंदौर। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 के कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल ने कहा कि भाजपा ने अवैध कॉलोनी को वैध करने की केवल बात की इस दिशा में काम नहीं किया गया। कल शाम को अपने विधानसभा क्षेत्र के मुख्य कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा के दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भाजपा की रुचि अवैध कॉलोनी को वैध करने में नहीं है बल्कि वैध करने की घोषणा करते हुए लोगों को झूठी दिलासा देने और उनका वोट लेने में है।

भाजपा की प्रदेश की सरकार के द्वारा कई बार अवैध कॉलोनी को वैध करने की नीति का सरलीकरण करने का ऐलान किया गया लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला। अभी भी इंदौर की अवैध कॉलोनियां वैध नहीं की गई है। कभी नजूल की एनओसी का बहाना बनाया जाता है तो कभी इंदौर विकास प्राधिकरण की एनओसी का बहाना बनाया जाता है। सरकार तो यह बहना ऐसे बनाती है जैसे की नजूल विभाग और इंदौर विकास प्राधिकरण सरकार के अंतर्गत नहीं आता है।

पटेल ने कहा कि इस क्षेत्र के विधायक की लापरवाही के कारण इंदौर नगर निगम के द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 के विभिन्न क्षेत्रों और कालोनियों पर संपत्ति कर की दर वृद्धि का हमला किया गया। अफसोस इस बात का है कि उन क्षेत्रों के पार्षद और इस क्षेत्र के विधायक ने नागरिकों के साथ हो रही इस ज्यादति का विरोध तक नहीं किया । भाजपा की ही निगम परिषद के द्वारा नागरिकों से मनमाने टैक्स की वसूली की जा रही है। अब तो ऐसा लगने लगा है कि जैसे लोग निगम का टैक्स चुकाने के लिए ही नौकरी व काम धंधा कर रहे हैं।