भोपाल, मध्य प्रदेश: नवम्बर में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जन आशीर्वाद यात्रा का आयोजन किया है। इस यात्रा के तहत, रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह तोमर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए थे। अब यात्रा धीर धीरे आगे बढ़ रही है।
इस यात्रा का पहला चरण चित्रकूट से 3 सितम्बर को जेपी नड्डा द्वारा शुरू किया गया था। इसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह भी शामिल हुए थे। जानकारी के मुताबिक यात्रा के समापन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे।
अब भाजपा की और से आज की यात्रा की सूची जारी की है।
जन आशीर्वाद यात्रा से संबंधित सूचनाः-
आज, यात्राओं में पार्टी के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे.
यात्रा क्रमांक- 1: विंध्य क्षेत्र की जन आशीर्वाद यात्रा अरज जोगिनहाई से शुरू हुई है, जिसमें केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, और प्रदेश के नेताओं के साथ ख्यात अभिनेता रवि किशन भी शामिल हैं।
यात्रा क्रमांक- 2: मंडला की यात्रा आज पाटन विधानसभा के मझौली से शुरू हुई है, जिसमें केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद राकेश सिंह भी शामिल होंगे।
यात्रा क्रमांक- 3: खंडवा की यात्रा आज खरगौन से शुरू हुई है, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल होंगे।
यात्रा क्रमांक- 4: यात्रा रतलाम शहर से सुबह पर प्रारंभ हुई है, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता जयभानसिंह पवैया, सांसद गुमानसिंह डामोर, यात्रा संयोजक बंसीलाल गुर्जर, सह संयोजक डॉ तेज़ बहादुरसिंह चौहान, रतलाम विधायक चेतन कश्यप, और रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना शामिल हैं।
यात्रा क्रमांक- 5: ग्वालियर-चंबल संभाग की यात्रा मुरैना से शुरू होगी, जिसमें केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेन्द्र सिंह तोमर, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल होंगे।