लोकायुक्त छापे के बाद सौरभ शर्मा आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच के दायरे में आ गए हैं। ईडी ने सौरभ शर्मा के साथ उसके सहयोगी और बिजनेस पार्टनर्स चेतन सिंह गौर और शरद जायसवाल को रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ शुरू कर रही है।
लोकायुक्त पुलिस पहले ही सौरभ शर्मा से रिमांड पर पूछताछ कर चुकी है। वहीं, आयकर विभाग ने लोकायुक्त जस्टिस प्रशांत सिंह से मुलाकात कर जांच के दौरान सामने आए तथ्यों को साझा करने का अनुरोध किया है, ताकि सौरभ और उसके सहयोगियों के खिलाफ जांच को आगे बढ़ाया जा सके। ईडी रोजाना चार से पांच घंटे तक सौरभ शर्मा सहित तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जो 17 फरवरी तक रिमांड पर रहेंगे। सख्त पूछताछ के दौरान सौरभ ने कई अहम खुलासे किए हैं, जिनमें कुछ नेताओं और परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ हुए लेन-देन की जानकारी भी शामिल है। छापेमारी में बरामद उसकी डायरी में पैसों के लेन-देन को कोडवर्ड में दर्ज किया गया है, जिस पर ईडी अधिकारी गहराई से जांच कर रहे हैं।
![ईडी की कड़ी पूछताछ में सौरभ कर रहा बड़े खुलासे, बाहर आया बयान तो मच सकती है सियासी हलचल](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2025/02/Add-a-heading-3.png)
ईडी से जुड़े सूत्रों के अनुसार, सौरभ शर्मा ने कई अहम जानकारियां दी हैं, जो जांच को महत्वपूर्ण दिशा में आगे बढ़ा सकती हैं। बताया जा रहा है कि उसने पूछताछ के दौरान कुछ वरिष्ठ अधिकारियों और चार से पांच प्रभावशाली नेताओं के नामों का खुलासा किया है। यदि ये जानकारियां सार्वजनिक होती हैं, तो प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में भारी हलचल मच सकती है। इस खुलासे के बाद से ही माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। हालांकि, ईडी के अधिकारी फिलहाल यह बताने से बच रहे हैं कि सौरभ ने कौन-कौन से राज खोले हैं। जो भी जानकारी सामने आ रही है, उसे दस्तावेजी रूप में दर्ज किया जा रहा है और जरूरत पड़ने पर इसे अदालत में पेश किया जाएगा।
संदिग्ध लेन-देन से जुड़े व्यापारी भी आएंगे जांच के घेरे में
![ईडी की कड़ी पूछताछ में सौरभ कर रहा बड़े खुलासे, बाहर आया बयान तो मच सकती है सियासी हलचल](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2025/02/GIS_5-scaled-e1738950369545.jpg)
सूत्रों के अनुसार, सौरभ शर्मा ने अपने बयान में जिन नेताओं और अधिकारियों के नाम उजागर किए हैं, ईडी जल्द ही उनसे भी पूछताछ कर सकती है। यदि ऐसा होता है, तो प्रदेश की राजनीति में बड़ी हलचल मच सकती है, जिससे कई नेताओं और अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। साथ ही, नकदी को सोने में बदलने में शामिल कुछ व्यापारियों की जानकारी भी ईडी के हाथ लगी है। आने वाले दिनों में ईडी इन व्यापारियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब करने की तैयारी में है।