महाराष्ट्र से BJP सांसद पूनम महाजन की फिसली जुबान, राहुल गांधी को बताया ‘राहुल गंदगी’

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: March 27, 2023

महाराष्ट्र से भाजपा सांसद पूनम महाजन ने राहुल गाँधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उन्हें राहुल गंदगी बोल दिया है। उन्होंने आगे कहा सावरकर का अपमान नहीं सहन किया जाएगा। कांग्रेस सावरकर का अपमान करना बंद करे।

दरअसल, सावरकर के खिलाफ बीतें दिनों आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और बीजेपी सांसद पूनम महाजन समेत कई बीजेपी नेता परिसर में शिवाजी की प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। जिसके बाद मीडिया से बात करते हुए पूनम महाजन ने कहा, “राहुल गांधी ने कहा कि वह सावरकर नहीं हैं। वह कभी भी सावरकर नहीं हो सकते। वह गांधी भी नहीं हैं…राहुल गांधी अराजकता की गंदगी फैलाई रहे हैं। लेकिन भारतीय जनता पार्टी उनका यह अपमान नहीं सहेगी।


Also Read : संसद की सदस्यता जाने के बाद अब खाली करना होगा सरकारी बंगला, लोकसभा आवास समिति ने राहुल गाँधी को भेजा नोटिस

बीतें कुछ दिनों कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लगातार सुर्ख़ियों में है। मोदी सरनेम को लेकर उनपर मानहानि के मामले में दू साल की सजा सुनाई गयी। जिसके बाद लोकसभा सदस्यता 23 मार्च को रद्द कर दी गई थी। वहीं आज लोकसभा हाउसिंग कमेटी द्वारा उन्हें आज सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस भी जारी किया गया है।