कांग्रेस में भगदड़ का दौर जारी, पूर्व सांसद रामलखन सिंह समेत दो पूर्व विधायक BJP में शामिल

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: March 28, 2024

Bhopal News : लोकसभा चुनाव की तेज हलचल के बीच कांग्रेस में भगदड़ का दौर लगातार जारी है। लगातार मिल रहे झटकों के बीच बता दे कि गुरुवार को एमपी कांग्रेस को एक बार फिर तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, कांग्रेस के पूर्व सांसद डॉ. राम लखन सिंह, पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी, अजय यादव के साथ अन्य कई बड़े नेताओं अपनी पार्टी छोड़ बीजेपी का हाथ थाम लिया है।


बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करवाने के लिए मंच पर डॉ. नरोत्तम मिश्रा, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और बीजपी के प्रदेशाध्यक्ष वी डी शर्मा मौजूद रहे। वहीं इस मौके पर जबलपुर संभाग के कई कांग्रेस पदाधिकारियों ने भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।

पार्टी में नए सदस्यों के शामिल होने पर नरेंद्र सलूजा ने ‘X’ पर ट्ववीट कर लिखा- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी , प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा एवं न्यू ज्वॉइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा के समक्ष आज कांग्रेस से भिण्ड के पूर्व सांसद रामलखन सिंह, पाटन के पूर्व विधायक पं. नीलेश अवस्थी, खरगापुर के पूर्व विधायक अजय यादव सहित कांग्रेस के कई पदाधिकारियों , जनप्रतिनिधियो ने भाजपा की विचारधारा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।