रेप केस में फंसे BJP पार्षद शानू, पीड़िता बोली- मदद के बहाने जाल में फंसाया, फिर जान से मारने की दी धमकी

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि द्वारकापुरी में भाजपा पार्षद के खिलाफ रेप केस दर्ज किया गया है। यह केस द्वारकापुरी में ही रहने वाली महिला ने दर्ज कराया है।

पीड़ित महिला का आरोप है कि वार्ड नंबर-82 के बीजेपी पार्षद शानू शर्मा उर्फ नितिन ने सरकारी नौकरी दिलाने के बहाने शारीरिक संबंध बनाए। उसके बाद मुझे झांसे में फंसाकर पहले घर और बाद में होटल में रेप किया, उसके बाद मुझे लगातार चुप रहने की धमकी देते रहा।

धमकी देते हुए बीजेपी पार्षद ने पीड़ित महिला को कहा- अगर संबंध के बारे में गलती से भी किसी को बताया, तो गला दबाकर मार दूंगा, मेरे बारे में तू जानती नहीं मैंने पहले भी किया है एक मर्डर! इस बात से घबराई महिला ने पुलिस की मदद ली और थाने में केस दर्ज करवाया। बता दे कि शानू शर्मा विधायक गोलू शुक्ला का करीबी माना जाता है।

कोरोनाकाल में हुई थी दोस्ती

महिला ने पूछताछ में बताया कि साल 2020 में कोरोना के समय जब वह आर्थिक तंगी से परेशान चल रही थी तब उसकी पहचान बीजेपी पार्षद शानू शर्मा से हुई थी। तब उसने शानू शर्मा से कुछ रुपयों की मदद मांगी और कहा मुझे आपके जरिये से कोई सरकारी नौकरी दिलवा दीजिए, जिसके जवाब में शानू ने शारीरिक संबंध बनाने की बात कही।

धमकी देकर कई बार किया रेप

महिला ने बताया कि जब मैंने शारीरिक संबंध बनाने की बात पर सहमति नहीं जताई तो, शानू शर्मा ने मुझ पर दवाब बनाना शुरू किया और कई बार जान से मारने की धमकी देकर मुझे घर और होटल दोनों जगहों पर मेरे साथ रेप किया। इस बात से परेशान होकर मैंने उसके खिलाफ रेप केसा दर्ज करवाने की ठानी और आखिरकार उसके खिलाफ रेप का केस दर्ज करवाया।