Amazon Shopping: आज के समय में ज्यादातर लोग ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं। आज हमारे बीच कई बड़ी ई कॉमर्स वेबसाइट मौजूद है, जहां पर दुनिया भर की चीज आसानी से प्राप्त हो जाती है। ऐसे में लोगों की रूचि के अनुसार कई बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियां मौजूद है, जो कि एक ही प्लेटफार्म पर सारी सुविधा मुहैया करवाती है, जिन पर समय-समय पर काफी अच्छे ऑफर भी मिल जाते हैं और महंगी चीजें काफी सस्ते में मिल जाती है।
लेकिन अब अमेजॉन से शॉपिंग करने वालों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। बता दें कि 31 मई के बाद से प्रोडक्ट की कीमत में बढ़ोतरी देखी जा सकती है। जानकारी के लिए बता दें कि अमेजन ने सेलर्स फीस और कमीशन चार्ज बढ़ा दिया हैं, जिसकी वजह से अब ऐमेज़ॉन प्लेटफार्म पर मिलने वाले ज्यादातर प्रोडक्ट की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
वही इस जानकारी को लेकर एक पल का मानना है कि 31 मई के बाद से नई रेट की लिस्ट जारी की जा सकती है ऐमेज़ॉन एक बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट है, जहां पर आपको काफी हद तक सस्ते सामान मिल जाया करते थे। लेकिन इस खबर के बाद से अमेजॉन से शॉपिंग करने वालों को जरूर जिसका लगने वाला है, हालांकि कितने प्रतिशत रेट में वृद्धि होगी इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आ पाई है।
लेकिन जिस तरह से जानकारी सामने निकल कर आ रही है उसके अनुसार काउंटर दवाइयों के लिए सेलर्स की फीस 500 रुपये या फिर उससे कम कीमत वाले प्रोडक्ट्स पर 5.5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी करने का फैसला लिया गया है। वहीं, 500 रुपये या उससे ज्यादा कीमत वाले प्रोडक्ट्स पर इस फीस को 15 फीसदी कर दिया गया है। इतना ही नहीं कुछ प्रोडक्ट अमेज़न ने छूट भी दी है और रेट कम किए हैं।