MP के धार जिले में बड़ा सड़क हादसा, कांग्रेस पार्षद सहित 3 लोगों की मौत, ट्राले में पीछे से घुसी कार

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: April 18, 2023

धार। मध्यप्रदेश के धार जिले के सरदारपुर में आज सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमे 3 लोगों की मौत हो गई है। हादसा इतना भीषण था कि सड़क हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। मृतकों में एक नगर परिषद का पार्षद भी बताया जा रहा है। सूचना पर 108 डायल हंड्रेड, पुलिस का अमला भी मौके पर पहुंचा।

पूरा घटनाक्रम रात 3:00 बजे के आसपास का बताया जा रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कार सवार पीछे से ट्रक में जा घुसे। एसडीओपी राम सिंह मेडा, सरदारपुर थाना प्रभारी प्रदीप खन्ना दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही कार में सवार तीनों लोगों की मौत हो गई।

Also Read – MP Corona Update: मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना के आंकड़ों में हो रही वृद्धि! इन जिलों में तेजी से पैर पसार रहा वायरस

कार में सवार सभी फोरलेन चौकड़ी पर धार की ओर से आ रहे थे। इसी दौरान कार ट्राले में पीछे से कार जा घुसी थी। एसडीओपी रामसिंह मेड़ा एवं टीआई प्रदीप खन्ना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा शवों को निकाला गया। शवों को सरदारपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सकीय जाचं के बाद मृतको के शवों को परिजनों को सौंपे जाने की बात कही गई है। ट्राला धार से सरदारपुर की ओर जा रहा था।