बड़ी खबर : प्रधानमंत्री मोदी का मध्यप्रदेश दौरा रद्द, अमित शाह आ सकते हैं MP

Deepak Meena
Published on:

भोपाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मध्य प्रदेश दौरा रद्द हो गया है। वे 11 फरवरी को झाबुआ आने वाले थे, जहां से वे लोकसभा चुनाव के प्रचार का आगाज करने वाले थे। बता दें कि, अभी तक आधिकारिक तौर पर दौरा रद्द होने का कोई कारण नहीं बताया गया है।

कुछ सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री के दिल्ली में कुछ महत्वपूर्ण बैठकें होने के कारण दौरा रद्द हुआ है। इतना ही नहीं अन्य सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री की तबीयत थोड़ी खराब होने के कारण दौरा रद्द हुआ है।

जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री की जगह झाबुआ आ सकते हैं। शाह जनजातीय सम्मेलन को संबोधित कर सकते हैं और लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार की शुरुआत कर सकते हैं।