बड़ी खबर : अमित शाह का एमपी दौरा रद्द, 1 अक्टूबर को आने वाले थे भोपाल

Share on:

भोपाल : साल के अंत में मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता लगातार मध्यप्रदेश का दौरा कर रहे हैं। इस बार का चुनाव केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में इस बार का विधानसभा चुनाव लड़ा जा रहा है।

अब तक भारतीय जनता पार्टी तीन सूची के माध्यम से 79 प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुकी है। भाजपा की सूची सामने आने के बाद यही प्रयास लगाए जा रहे हैं कि टिकट मध्य प्रदेश से नहीं दिल्ली से ही तय किए जा रहे हैं, भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव को लेकर कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती है।

पार्टी 2018 की गलतियों से सीख लेकर ही भारतीय जनता पार्टी इस बार बाहर के चुनाव की रूपरेखा तैयार कर रही है। पार्टी के बड़े नेता मध्य प्रदेश पर अपनी नजर बनाए हुए हैं ऐसे में अब तक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्यप्रदेश का कई बार दौरा कर चुके हैं।

आगामी 1 अक्टूबर को एक बार फिर केंद्रीय गृहमंत्री का भोपाल दौरा था। लेकिन अब खबर आ रही है कि उनका 1 अक्टूबर का दौरा रद्द हो चुका है। हालांकि, किस वजह से दौरा रद्द हुआ है और अब मध्यप्रदेश कब आएंगे इसको लेकर फिलहाल जानकारी नहीं आई है।