कोरोना के कारण स्कूलों के बंद रहने से स्कूली शिक्षा बहुत ही ज्यादा प्रभावित हुई हैं। और अभी भी कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के संक्रमण से पुरे देश में फिर से ऐसे हालात बन रहें हैं कि स्कूलों को फिर से बंद करना पढ़ रहा हैं।
लेकिन झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार अब इस समस्या को दूर करने के लिए नौवीं कक्षा में पढऩे वाले सरकारी स्कूलों के सभी विद्यार्थियों को लैपटॉप देने की योजना बना चुकी हैं। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इसका प्रस्ताव राज्य सरकार को दे दिया है, ताकि वे बेहतर ढंग से ऑनलाइन पढ़ाई कर सकें।
झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर इस प्रस्ताव पर सहमति देने का अनुरोध किया, जिसे मुख्यमंत्री ने स्वीकार कर लिया है। और अब इस पर जल्द ही काम जाएगा।