शिवराज कैबिनेट की बैठक में लिए गए बड़े फैसले, अब विवाहित पुत्रियों को भी मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति

Share on:

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे ही हर राजनीतिक दल सक्रिय नजर आ रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली है।

इस बैठक में सबसे बड़ा फैसला ये लिया गया है कि अब विवाहित बेटियों को भी अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी। यह प्रदेश का पहला मामला है, जिसमें बेटे के रहते विवाहित बेटी को अनुकंपा नौकरी मिलेगी। बैठक में दिवंगत कर्मचारियों की बेटियों को भी अनुकंपा नियुक्ति देने के प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई है। जानकारी के लिए आपको बता दे कि, पहले सरकारी अधिकारी और कर्मचारी की मृत्यु के बाद बेटे को ही अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जाती थी। लेकिन अब बेटियों को भी यह अधिकार दे दिया गया है।

Also Read – MP के ग्वालियर में पेपर लीक होने से नर्सिंग परीक्षा स्थगित, 15 लाख में बिका एग्जाम का पेपर

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय के अपर संचालक आरएस राठौर की पुत्री श्रद्धा मालवी के प्रकरण में चर्चा के दौरान यह निर्णय लिया गया।

इतना ही नहीं अब मध्य प्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों को भी अनुकंपा नियुक्ति मिलेगी। जानकारी के मुताबिक, साल 2014 एवं उसके बाद नियुक्त किए गए संविदा शिक्षकों की मृत्यु के बाद उनके उत्तराधिकारियों को अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी। बैठक में ये भी तय हुआ कि प्रदेश में अवैध अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराई हुई, जमीन पर शहरी क्षेत्रों में मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाने का फैसला लिया है।

शिवराज सरकार सहरिया, बैगा और भारिया जनजाति के लोगों को दो दुधारू पशु देगी। इसके साथ ही मध्यप्रदेश नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल के पदों को सृजित करने का निर्णय लिया गया।