MP के ग्वालियर में पेपर लीक होने से नर्सिंग परीक्षा स्थगित, 15 लाख में बिका एग्जाम का पेपर

Share on:

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में नेशनल हेल्थ मिशन परीक्षा का पेपर लीक होने का मामला सामने आया है। पेपर लीक होने के बाद परीक्षा स्थगित कर दी गई है, जिससे दूर-दूर से पेपर देने आए नाराज परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया। जानकारी के मुताबित, एग्जाम का पर्चा खुलेआम शहर में बेंचा गया और इसे अभ्यर्थियों ने 15-15 लाख में बेंचा।

बताया जा रहा है कि क्राइम ब्रांच (crime branch) ने 6 आरोपियों को पकड़ा है। सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद (Allahabad of Uttar Pradesh) के रहने वाले बताए जा रहे हैं। आरोपी नर्सिंग परीक्षा का पेपर 15 लाख रुपए में बेचे थे। पेपर लीक का मामला (paper leak case) सामने आने के बाद परीक्षा स्थगित कर दी गई है। परीक्षा रोकने के बाद भोपाल में अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया।

Also Read – पहली बार मनाया गया सुप्रीम कोर्ट का स्थापना दिवस, सिंगापुर के चीफ जस्टिस रहे मुख्य अतिथि

जानकारी के लिए आपक बता दे कि, ग्वालियर में तीन सेंटरों पर परीक्षा हो रही थी। पिछले साल नवंबर में हेल्थ मिशन परीक्षा 2022 को लेकर नोटिफिकेशन जारी हुआ था। 2284 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली थी। करीब 50 हजार आवेदकों ने भर्ती के लिए आवेदन किया है। सुबह एक पारी की परीक्षा हुई, लेकिन दूसरी पारी की परीक्षा नहीं शुरु हुई।