पंचायत चुनाव को लेकर बड़ा फैसला, निर्वाचन आयुक्त ने कलेक्टर को दिए ये निर्देश

Share on:

पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर राज्यनिर्वाचन आयुक्त की हाल ही में वीसी हुई है। बताया जा रहा है कि ये पंचायत चुनाव 3 चरणों में हो सकता है। इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह ने कलेक्टर को निर्देश दिए है। उन्होंने अपने निर्देश में कहा है कि पंचायत चुनाव की सभी तैयारियां समय सीमा में पूरी करें।

सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर ले। जहां भी किसी भी प्रकार की समस्या हो उन्हें ठीक करें। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की सूची तुरंत भेजें। मार्च 22 तक रिक्त होने वाली पंचायतों के संबंध में जानकारी तुरंत भेजें। प्रदेश की सभी जिला पंचायत, जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायतों का चुनाव करवाया जाएगा। कलेक्टरो द्वारा बताई गई समस्याओं का भी समाधान किया।