NCP में बड़ा बदलाव, शरद पवार ने बेटी सुप्रिया और प्रफुल्ल पटेल को बनाया कार्यकारी अध्यक्ष

ashish_ghamasan
Published on:

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में बड़ा बदलाव किया गया है। पिछले महीने शरद पवार की ओर से पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद जो भूचाल आया था, वह उनके इस्तीफा वापस लेने के बाद ही थमा था। अब सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को NCP का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। सुप्रिया सुले को महाराष्ट्र, पंजाब और हरियाणा की जिम्मेदारी दी गई है। पार्टी प्रमुख शरद पवार ने खुद इसका एलान किया है।

एनसीपी ने आज दो कार्यकारी अध्यक्ष बनाए हैं। एनसीपी में शरद पवार के भतीजे अजित पवार को यह अहम पद न देना अपने आप में कई सियासी संकेत देता है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, शनिवार को एनसीपी का स्थापना दिवस है। पार्टी प्रमुख शरद पवार ने जानकारी देते हुए कहा कि, एनसीपी को मजबूत करने के लिए हम सब लोगों को काम करना पड़ेगा।

Also Read – CM शिवराज ने ‘लाडली बहना योजना’ की पहली किस्त ट्रांसफर करने के लिए जबलपुर को क्यों चुना, यह है खास वजह

बता दें कि, शरद पवार ने 2 मई को राकांपा प्रमुख पद छोड़ दिया था, लेकिन कार्यकर्ताओं की जिद के आगे उन्होंने इस्तीफा वापस ले लिया था। सीनियर लीडर अजित पवार फिलहाल महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं। राकांपा संगठन में आज ये बड़ा बदलाब किया गया है। सुप्रिया सुले को महाराष्ट्र, पंजाब और हरियाणा की जिम्मेदारी दी गई है।