Whatsapp यूजर्स को बड़ा झटका, प्रति SMS लगेगें 2.5 रूपये चार्ज, 1 जून से लागू होगा नियम

Share on:

सोशल मीडिया मेसेजिंग एप वॉट्सऐप इंटरनेशनल वन-टाइम पासवर्ड ओटीपी की एक नई कैटेगरी पेश करने वाली है। वही कंपनी के इस फैसले से भारत में बिजनेस मैसेज भेजने की कीमत में इजाफा होगा। इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार इंटरनेशनल मैसेज की कीमत पहले से 20 गुना ज्यादा बढ़ा दी गई है। हालांकि आम यूजर्स पहले की तरह फ्री में वॉट्सऐप इस्तेमाल करते रहेंगे।

प्रति SMS चार्ज में इजाफा
जानकारी के मुताबिक वॉट्सऐप की नई इंटरनेशनल मैसेज कैटेगरी के तहत प्रति मैसेज में 2.3 रुपये देने होंगे। कंपनी का यह फैसला 1 जून से लागू हो जाएगा। वहीं कंपनी के इस फैसले से भारत से बाहर कारोबार करने वाले लोगों पर असर होगा । वॉट्सऐप के नए फैसले से इंटरनेशनल कंपनियों जैसे अमेजन, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट का कम्यूनिकेशन बजट बढ़ जाएगा।

पहले यह था रेट
बता दें इससे पहले तक धरेलू संदेश भेजने के लिए टेलिकॉम कंपनियां 0.12 पैसे प्रति मैसेज चार्ज करती थीं, जबकि इंटरनेशनल प्राइस 4.13 रुपये प्रति मैसेज था, हालांकि वॉट्सऐप की ओर से इंटरनेशनल मैसेज के लिए 0.11 पैसे प्रति एसएमएस चार्ज किया जाता था, जिसे बढ़कर 2.3 रुपये प्रति एसएमएस कर दिया गया है।

विदेश में कारोबार करने वालों पर होगा असर
गौरतलब है कि कि भारत में एंटरप्राइजेज मैसेज में बड़ी ग्रोथ दर्ज की जा रही है, जिसका मार्केट शेयर करीब 7 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है। इसमें पुश मैसेज, ओटीपी वेरिफिकेशन, ऐप्लिकेशन लॉगिन, वित्तीय लेनदेन, सर्विस डिलीवरी जैसे मैसेज शामिल हैं।